Friday, July 4, 2025

नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस का सख्त बयान : माहौल बिगाड़ने वालों को नहीं मिलेगी राहत [CM Fadnavis’s strong statement on Nagpur violence: Those who spoil the atmosphere will not get any relief]

महाराष्ट्र, एजेंसियां। महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर फैली हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। एबीपी माझा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह हिंसा सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के कारण भड़की, जिसमें कहा गया था कि कब्र पर रखी गई चादर पर कुरान की आयतें लिखी थीं। इस अफवाह के बाद भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ की, जिससे नागपुर की शांति भंग हुई।

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों से बढ़ा तनाव

फडणवीस ने कहा कि हिंसा के पीछे एक मास्टरमाइंड मालेगांव का व्यक्ति था, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिस को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि अब हिंसा सड़कों पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा भड़काई जा रही है

अब तक 100 गिरफ्तार, 12 एफआईआर दर्ज

इस मामले में अब तक 12 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें 4 साइबर पुलिस और 8 लोकल पुलिस ने दर्ज की हैं। 100 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी डीसीपी निकेतन कदम पर कुल्हाड़ी से हमला भी किया गया, जिससे हालात और गंभीर हो गए।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

फडणवीस ने साफ कर दिया कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नागपुर की शांति और कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वीएचपी और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज किया गया है, ताकि कोई भी कानून से ऊपर न समझे।

उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी चेतावनी दी और कहा कि अब सरकार ऑनलाइन मॉनिटरिंग को और मजबूत करेगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

इसे भी पढ़ें

नागपुर हिंसा- 3 दिन बाद कर्फ्यू हटा, मास्टरमाइंड फहीम समेत 6 पर देशद्रोह का केस 

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img