जमशेदपुर। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा पहुंचे। सरायकेला-खरसांवा के जिलिंगगोड़ा पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया।
लोग उन्हें अपनी समस्याएं बताने को आतूर थे। मुख्यमंत्री ने भी धैर्य पूर्वक एक-एक ग्रामीण की फरियाद सुनी और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। हमारी सरकार का हमेशा से प्रयास रहा है कि जनता की परेशानियां दूर हों।
चंपई सोरेन ने जिलिंगगोड़ा में मुलाकात करने आए लोगों से कहा कि आपके सुख-दुख में ये सरकार हमेशा से आपके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा, यही वजह है कि आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इसके तहत अधिकारियों का दल आपके दरवाजे पर पहुंच रहा है। आपकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनकर उसका समाधान किया जा रहा है।
यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि यह आपकी सरकार है।
इसे भी पढ़ें
निरसा में बवाल, दो समुदाय आपसे में भिड़े, की घायल, तोड़फोड़ और हंगामा