रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का दावा है कि देश में मोदी लहर खत्म हो गई है।
उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट कर कहा है कि “झारखंड समेत पूरे देश की जनता यह देख रही है कि गांव से लेकर शहर तक और मोहल्लों से लेकर बाजारों तक, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जनता का स्नेह, सहयोग व समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने लिखा है कि झारखंड में पिछले चार वर्षों में हर जरूरतमंद परिवार तक सरकार पहुंची और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया।
रोटी, कपड़ा, मकान, पेंशन समेत शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने में हमारी सरकार काफी हद तक सफल रही।
उन्होंने आगे लिखा कि इन लाखों परिवारों के आशीर्वाद एवं आप सभी के सहयोग से, झारखंड की आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का हमारा अभियान जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें