नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक जुलाई महीने के आखिर में होने वाली है।
इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों और मोदी 3.0 के पहले बजट के अलावा पहले 100 दिनों की कार्ययोजनाओं पर चर्चा होगी।
इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी। राज्यों में सरकारों और संगठन के बीच बेहतर समन्वय पर भी चर्चा होगी।
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
23 जुलाई को बजट होगा पेश
केंद्र सरकार की ओर से 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। जून में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल की थी और उसके बाद अब मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया जाएगा।
बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। इसके अलावा जल्द ही कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर भी पार्टी की तैयारियां तेज हो गई हैं।
साल के आखिर में महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी राज्यों में होने वाले चुनावों पर भी चर्चा कर सकती है।
महीने के अंत में होने वाली इस बैठक में भाजपा के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें