रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में 28,945 टैब सरकारी स्कूलों के लिए वितरण किया। इसके वितरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जायेगी। टैब वितरण के साथ-साथ स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने, शिक्षकों के 50 घंटा का अनिवार्य प्रशिक्षण योजना का भी शुभारंभ किया गया।
इसके लिए सरकार के स्तर पर पहली से पांचवीं क्लास तक ऐसे स्कूल जहां कम से कम 30 बच्चे नामांकित हैं, उन्हें टैबलेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए राज्य में कुल 28,945 स्कूलों का चयन टैबलेट देने के लिए किया गया है।
हर पंचायत में लगेगा मोबाइल टावरः हेमंत
सीएम हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षकों को टैब वितरण कार्यक्रम में तकनीकी रूप से सशक्त बनाये जाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को नया आयाम देने की बात कही और नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए हर पंचायत में मोबाइल टावर लगाने का काम सरकार द्वारा करने को लेकर आश्वस्त किया।
टैब ये एप डाउनलोडेडः
टैब में इ-विद्यावाहिनी, जे गुरुजी ऐप भी डाउनलोड रहेगा। बता दें कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने 20 जनवरी को आदेश जारी किया था कि सरकारी प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे, लेकिन इस निर्णय को संशोधित कर शिक्षकों को नहीं, स्कूल को टैब दिए गए।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं से पूछा क्या कीजियेगा पैसे का