Cloudburst in Chamoli:
देहरादून, एजेंसियां। उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल तहसील में एक बार फिर से बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसमें भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि कई मवेशी भी मलबे में दबने की सूचना है।
क्या है मामला ?
घटना चमोली जिले के मोपाटा गांव में हुई, जहां बादल फटने के कारण मकान और गोशाला मलबे में दब गए। मलबा इतनी तेज़ी से आया कि ग्रामीणों को संभलने का भी मौका नहीं मिला, और चारों ओर तबाही का मंजर दिखाई दिया। इस दौरान तारा सिंह और उनकी पत्नी के लापता होने की खबर है। गांव के विक्रम सिंह और उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासनिक टीमें:
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस घटना में कई जानवर भी मलबे में दब गए हैं, जिसमें 15 से 20 मवेशियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्देश:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सीएम ने बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।इसके अलावा, भारी बारिश के कारण पूरे जिले में सड़कें बंद हैं, लेकिन राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं।
इसे भी पढ़ें