Cloud burst :
शिमला, एजेंसियां। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 3 जगह सैंज घाटी, मणिकर्ण के ब्रह्मगंगा, गड़सा घाटी के शिलागढ़ में बादल फटा। इसकी वजह से कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जीवा नाला में बाप-बेटी समेत 3 लोग बह गए।। वहीं, उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक कार नहर में गिर गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।
Cloud burst :नदी में बहे 20 मजदूर, 2 के शव मिलेः
धर्मशाला के खनियारा इलाके में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट में काम करने वाले 15-20 मजदूर मनुणी खड्ड (नदी) में बह गए। अब तक दो मजदूरों के शव मिले हैं।
Cloud burst :हल्द्वानी में 4 लोगों की मौत:
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचुला-लिपुलेख रोड पर लैंडस्लाइड हुआ। इसके कारण आदिकैलाश रोड बंद हो गया। दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं। हल्द्वानी में एक कार नहर में गिर गई। कार सवार 7 लोगों में से 4 की मौत हो गई। इनमें तीन दिन का बच्चा भी शामिल है
इसे भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू, पहला जत्था पहुंचा