मैक्सिको, एजेंसियां। Mexico मैक्सिको के 200 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला देश की राष्ट्रपति बनने वाली हैं। (Mexico Women President News)
2 जून को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी की क्लाउडिया शीनबाम को सबसे ज्यादा 58.3% वोट मिले।
वहीं, दूसरे नंबर पर नेशनल एक्शन पार्टी की शोचिल गालवेज रहीं। उन्हें सिर्फ 28% वोट मिले हैं। इस तरह क्लाउडिया शीनबाम मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति बनने जा रही हैं।
मैक्सिको ने पड़ोसी देश अमेरिका से पहले महिला राष्ट्रपति चुनकर इतिहास बनाया है। मैक्सिको में महिलाओं को वोट देने का अधिकार अमेरिका से 33 साल बाद मिला था।
अमेरिका में 1920 में महिलाओं को वोटिंग राइट्स मिल गए थे जबकि मैक्सिको में महिलाओं को वोट देने का अधिकार 1953 में मिला था।
इसे भी पढ़ें