कोडरमा। झारखंड के गिरिडीह जिले में एक मदरसा के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा सलीमा परवीन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
घटना बीती रात की है।आज सुबह मदरसे के लोग छात्रा का शव लेकर उसके कोडरमा स्थित घर पहुंचे तो परिजनों और गांव के लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया।
परिजन छात्रा की मौत को संदिग्ध बता रहे हैं और इसके लिए मदरसा का संचालन करने वाले लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसकी सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मदरसा कर्मियों को मुक्त कराया।
बताया गया कि गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा-पिहरा में मदरसा जामिया इस्लामिया दारूल फलाम में कई छात्राएं हॉस्टल में रहकर मजहबी शिक्षा लेती हैं।
जैसा कि बताया गया है, कोडरमा के जौनपुर की रहने वाली नौवीं की छात्रा सलीना परवीन कल रात टॉयलेट गई और अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली।
इसे भी पढ़ें