विपक्ष कर रहा सीएम से इस्तीफे की मांग
पटना, एजेंसियां। बिहार में राष्ट्रगान अपमान मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर घमासान मचा हुआ है। आज विधानमंडल के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे ने इतना तूल पकड़ लिया कि पहली बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी।
सीएम से इस्तीफा देने की मांगः
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान अपने बगल में खड़े दीपक कुमार से बातचीत करते हुए नजर आए। विपक्षी दलों ने इसे राष्ट्रगान का अपमान मानते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने विधानसभा के बाहर और भीतर मोर्चा खोल दिया।
विपक्ष कर रहा प्रदर्शनः
वहीं, विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्षी विधायक लगातार नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे, जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। यह घटना इस सत्र में पहली बार हुई है जब सदन का कामकाज फर्स्ट हाफ में ही स्थगित करना पड़ा।
इस दौरान विपक्षी नेता लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ हंगामा कर रहे थे और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर सदन के बाहर भी धरने पर बैठ गए थे। विपक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इस मुद्दे को लेकर उनका गुस्सा उबाल मार रहा है।
यह है मामलाः
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां जैसे ही राष्ट्रगान शुरू होने की घोषणा की गई, मुख्यमंत्री ने उसे रूकवा दिया और कहा पहले निरीक्षण कर लेते हैं। निरीक्षण के बाद जब राष्ट्रगान शुरू हुआ, तो मुख्यमंत्री पत्रकारों को अभिवादन करते नजर आये।
इस पर पास खड़े पुलिस अधिकारी ने उन्हें सावधान की मुद्रा में रहने का इशारा किया। पर नीतीश कुमार ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। जब नीतीश कुमार का यह वीडियो वायरल हुआ, तो विपक्ष ने इसे मुद्दा बना दिया।
इसे भी पढ़ें
बिहार CM नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान रुकवाया, कहा- स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं