इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बोशेरा गांव में जमीन के एक टुकड़े के लिए दो कबाइली समूहों (शिया, सुन्नी) के बीच बड़ी हिंसा हुई है।
इस हिंसा में अब तक 36 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 162 लोग घायल भी हुए हैं। इस झड़प में हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि ऊपरी कुर्रम जिले के बोशेरा गांव में पांच दिन पहले भीषण झड़पें शुरू हो गई थी।
इस गांव में पहले भी जनजातियों और धार्मिक समूहों के बीच घातक संघर्ष के साथ-साथ सांप्रदायिक झड़पें और आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर नजर रखे जा रहे हैं।
आतकंवादियों का है इलाका
खैबर पख्तूनख्वा आतंकियों का गढ़ है, ऐसे में 2 समुदायों के बीच हुई हिंसा का फायदा उन्होंने भी उठाया।
हिंसा बोशेरा से शुरू होकर पीवर, टांगी, बालिशखेल, खार कलाय, मकबल, कुंज अलीजई, पारा चमकनी और करमन तक फैल गई। पारा चिनार और सद्दा बाजार जैसे दूर के इलाकों को रॉकेट लॉन्चर से निशाना बनाया गया।
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान में जीवन-यापन की लागत पूरे एशिया में सबसे अधिक: एडीबी