राम जन्मभूमि केस के वक्त मैं भगवान के सामने बैठा
पुणे, एजेंसियां। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि अगर आस्था हो तो ईश्वर कोई भी रास्ता निकाल देते हैं। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए मैंने भी ईश्वर से प्रार्थना की थी।
अपने पैतृक गांव पहुंचे चीफ जस्टिस आफ इंडियाः
दरअसल, CJI खेड़ तालुका में अपने पैतृक गांव कन्हेरसर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने 2019 में सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले से जुड़ा किस्सा शेयर किया।
जस्टिस चंद्रचूड़ भी थे फैसला सुनानेवाली बेंच का हिस्साः
तत्कालीन CJI रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने 9 नवंबर, 2019 को राम मंदिर-बाबरी विवाद का निपटारा किया था। CJI उसी बेंच का हिस्सा थे।
बेंच ने यह फैसला भी सुनाया था कि अयोध्या में ही वैकल्पिक पांच एकड़ के भूखंड पर मस्जिद बनाई जाएगी।
इसे भी पढ़े