Civil judge student:
भोपाल, एजेंसियां। इंदौर से कटनी जा रही एक महिला यात्री अर्चना तिवारी, जो कि सिविल जज की तैयारी कर रही थीं, 7 अगस्त की रात नर्मदा एक्सप्रेस से सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। ट्रेन जब कटनी स्टेशन पहुंची तो उनकी बर्थ पर सिर्फ बैग और राखी पड़ी थी, लेकिन अर्चना गायब थीं। यह घटना अब रेलवे पुलिस और जीआरपी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।
क्या हुआ उस रात?
अर्चना तिवारी बी-3 कोच के बर्थ नंबर 3 पर सफर कर रही थीं। रात करीब 10:16 बजे उनकी आखिरी बातचीत अपनी मां से हुई थी। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। मोबाइल की आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के पास मिली है। जब ट्रेन कटनी पहुंची, तो परिवार वालों को अर्चना नहीं मिलींमात्र उनका बैग और राखी वहीं रखी हुई थी।
अर्चना कौन हैं?
अर्चना तिवारी मूल रूप से कटनी के मंगल नगर की निवासी हैं और इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं। रक्षाबंधन पर वे घर लौट रही थीं। परिवार वालों के अनुसार, अर्चना पूरी तरह मानसिक रूप से स्वस्थ थीं और घर आने को लेकर बहुत उत्साहित भी थीं।
पुलिस की कार्रवाई
जीआरपी प्रभारी अनिल मरावी के अनुसार, यात्रियों से पूछताछ शुरू हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है चाहे वह अपहरण, दुर्घटना, या जान-पहचान वालों के साथ उतरने का मामला हो। फिलहाल कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा है।
इसे भी पढ़ें