रांची, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के लाइट हाउस प्रोजेक्ट का थोड़ी ही देर में ऑनलाइन उदघाटन करने वाले हैं।
लाइट हाउस के उदघाटन कार्यक्रम में लाभुकों की भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर हो, इसके लिए रांची नगर निगम रविवार को शहर के 20 लोकेशन से सिटी बसों का निःशुल्क संचालन कर रहा है।
दिन के नौ बजे इन बसों का संचालन निर्धारित जगहों से किया जा रहा है। ये बसें धुर्वा स्थित निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगी हैं।
उदघाटन कार्यक्रम में भागीदारी के बाद लाभुकों को बस से वापस उनके निवास के निकट स्थित निर्धारित स्थल पर भेजा जायेगा।
इन जगहों से चल रही हैं बसें:
न्यू मार्केट रातू रोड, आइटीआइ बस स्टैंड, रातू रोड दुर्गा मंदिर, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, कृष्णा सिंह पार्क डोरंडा, तुपुदाना चौक, सिंह मोड़ चौक, धुर्वा बस स्टैंड, धुर्वा गोलचक्कर, कांके रोड, बरियातू थाना, बूटी मोड़ चौक, कोकर चौक, लालपुर चौक, कचहरी चौक, लोआडीह, बहू बाजार चौक, रेडिशन ब्लू और अलबर्ट एक्का चौक।
इसे भी पढ़ें