मलप्पुरम (केरल): सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाले एक कदम के तहत केरल के मलप्पुरम जिले में एक चर्च ने बुधवार को अपने द्वार खोल दिए ताकि उसके परिसर में मुसलमान ईद की नमाज अदा कर सकें।
मंजेरी स्थित निकोलस मेमोरियल सीएसआई चर्च के विशाल मैदान में बुधवार सुबह सैकड़ों मुस्लिम एकत्र हुए।
वे संयुक्त ईद समिति, मंजेरी द्वारा आयोजित ‘ईद की नमाज’ में भाग लेने के लिए एक साथ आए थे।
इसे भी पढ़ें
भाजपा ने नौ उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की, चार सांसदों के काटे टिकट