Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है। एनडीए के साथ सीट शेयरिंग के बाद चिराग पासवान की पार्टी को कुल 29 सीटें मिली हैं। इसके तहत कई दिग्गज और नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिनमें सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल का नाम भी शामिल है।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार मढ़ौरा सीट से अयूब खान के बेटे सैफ अली खान को उम्मीदवार बनाया गया है। ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र विवेक, लालगंज से रमा सिंह या उनकी बेटी श्वेता और मोरवा से अभय सिंह मैदान में उतर सकते हैं। इसके अलावा सिमरी बख्तियारपुर से संजय सिंह, राजापाकड़ से मृणाल पासवान के बेटे और गाय घाट से वीणा देवी की बेटी कोमल को टिकट मिलने की संभावना है। दानापुर से रणधीर यादव, फतुहा से अभिमन्यु यादव और बखरी से संजय पासवान भी चुनाव लड़ सकते हैं।
पारिवारिक और स्थानीय
अन्य सीटों पर भी कई पारिवारिक और स्थानीय नेताओं को मौका दिया गया है। अरवल से सुनील यादव, मखदुमपुर से रानी चौधरी, हायाघाट से शाहनवाज अहमद कैफी और राजगीर से परशुराम पासवान उम्मीदवार बन सकते हैं। हिलसा से रंजीत डॉन की पत्नी कुमारी दीपिका और गया से श्याम देव पासवान भी चुनाव लड़ेंगे। कुछ सीटों जैसे सुगौली पर उम्मीदवार का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
बीजेपी और जेडीयू
एनडीए में सीटों का बंटवारा 12 अक्टूबर को हुआ। बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि सहयोगी दल हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को छह-छह सीटें मिली हैं। चिराग पासवान की पार्टी के 29 सीटों की घोषणा से उपेंद्र कुशवाहा और मांझी भी नाराज हैं, लेकिन दोनों ने स्पष्ट किया है कि वे एनडीए के साथ बने रहेंगे।
यह लिस्ट पार्टी की तैयारियों का पहला संकेत है और अगले चरण में उम्मीदवारों की अंतिम घोषणा और नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें