Chirag Paswan:
पटना, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में बिहार हमेशा से रहा है। वे जब भी बिहार आते हैं, राज्य को करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देकर जाते हैं।”
उन्होंने बताया कि आज भी गया में प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं, जिससे राज्य के विकास को नई गति मिलेगी।
विपक्ष के आरोपों पर चिराग का पलटवार
विपक्ष द्वारा पीएम के दौरे पर सवाल उठाने को लेकर चिराग ने कहा,”विपक्ष के पास अब बोलने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। वे सिर्फ आलोचना के लिए आलोचना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जो भी वादे किए थे, वे पूरे किए हैं।”राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा पीएम के गयाजी दौरे पर दिए गए विवादित बयान (पिंडदान) पर चिराग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,”राजनीति में इस तरह के शब्दों की कोई जगह नहीं है। विरोध नीतियों का होना चाहिए, न कि ऐसे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”
राजद-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना
तेजस्वी यादव के राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के बयान पर चिराग ने कहा,”राजद आज कांग्रेस की पिछलग्गू बनकर रह गई है। उनकी राजनीतिक ताकत कमजोर हुई है, इसलिए अब उन्हें बिहार में राहुल गांधी को घुमाना पड़ रहा है। जिस कांग्रेस का देश में कोई जनाधार नहीं बचा, उसी के साथ मजबूरी में गठबंधन करना उनकी स्थिति को दर्शाता है।”
कांग्रेस-राजद और भ्रष्टाचार का मुद्दा
यूनियन टेरिटरी बिल के विरोध पर चिराग ने कहा कि “राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियां जिनकी शुरुआत ही भ्रष्टाचार से हुई है, वे स्वाभाविक तौर पर इस तरह के सुधारों का विरोध करेंगी।”
PM मोदी का आज का बिहार दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गया में कई बड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरे के दौरान कई योजनाओं से बिहार को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
बिहार SIR पर सियासी संग्राम: चिराग पासवान ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती