पलामू,एजेंसियां। लोजपा आर के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं। हुसैनाबाद, हरिहरगंज विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में ये चुनावी सभा करेंगे।
बीजेपी के मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को हैदरनगर उच्च विद्यालय के मैदान में लोजपा सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 11 बजे दिन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं 11 नवंबर को सुबह 9:30 बजे अनुमंडल मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होगी। पूर्व मंत्री सह बीजेपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद की जनता व बीजेपी कार्यकर्ताओं से दोनों कार्यक्रमों में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें