अयोध्या, एजेंसियां। LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने शुक्रवार को अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन किए।
वे परिवार के साथ यहां पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की व्यस्तता काफी रही।
प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में आने का सौभाग्य मुझे मिला था। तभी से मेरे मन में इच्छा थी की पूरे परिवार के साथ मैं यहां आऊं।
कल जैसे ही प्रचार समाप्त हुआ हमारा पूरा परिवार अयोध्या आया और प्रभु राम के दर्शन किए… आज हम जो भी हैं इन्हीं के आशीर्वाद से हैं और ये सदैव बना रहे इसी भाव से हम आए हैं।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट 24 घंटे लेट, एसी खराब रहने के कारण कई पैसेंजर हुए बेहोश