मुजफ्फरपुर, एजेंसियां: बिहार के मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच बच्चे यूट्यूब पर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे।
इसी बीच अचानक जोरदार धमाका हुआ और पांच बच्चे घायल हो गए। सोशल मीडिया पर धमाके के बाद का बच्चों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इन बच्चों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर माचिस की तीलियों और पटाखों के बारूद को जमा किया था। उसे एक खराब टॉर्च में भरा।
उसके बाद उसमें बैटरी से स्पार्क करवा कर विस्फोट करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। मौके पर अफरा तफरी मच गई।
अस्पताल में कराने पड़े भर्ती
सभी घायल हुए बच्चों को गायघाट सीएचसी में भर्ती कराया गया। इनमें तीन बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है।
इसे भी पढ़ें
Bihar News: मुजफ्फरपुर यौन शोषण कांड का मुख्य आरोपी तिलक सिंह गोरखपुर से गिरफ्तार