Sadar Hospital:
रांची। रांची के सदर अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खून चढ़ाने के बाद कुछ बच्चे एचआईवी संक्रिमत हो गये। मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। दरअसल थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों का इलाज वर्ष 2018 में रांची के सदर अस्पताल के डे केयर यूनिट में किया जा रहा था। जिसमें बच्चों को अलग-अलग ब्लड बैंकों के खून चढ़ाए गए थे। इसके बाद कई बच्चे एचआईवी और कुछ बच्चे हेपेटाइटिस सी से संक्रमित हो गए थे।
माता-पिता निगेटिव मिलेः
इसके बाद बच्चों के माता-पिता की जांच भी की गयी थी, हालांकि जांच में दोनों निगेटिव पाए गए थे। इसके बाद बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने की आशंका भी जतायी गयी थी। अब खून चढ़ाने के बाद संक्रमित हुए एक बच्चे के पिता ने इस मामले में चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है।
पत्र को जनहिता याचिका में किया तब्दीलः
पत्र को जनहित याचिका में तब्दील करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। वहीं चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की बेंच ने इस पर संज्ञान लिया है और राज्य के स्वास्थ्य सचिव के साथ रांची के सिविल सर्जन से भी जवाब मांगा गया है।
इसे भी पढ़ें
Sadar Hospital: सदर हॉस्पिटल में लगेगी डिजिटल पेट-सीटी स्कैन मशीन, कैंसर की भी होगी जांच