जमशेदपुर। सरकारी के साथ-साथ निजी विद्यालयों में नामांकन लेने वाले बच्चे सरकारी योजनाओं से वंचित हो जाएंगे। शिक्षा विभाग ऐसे बच्चों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। विभाग का कहना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है।
योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों के खाते में दी जाती है। विद्यार्थियों को राशि भुगतान के लिए आधार सीडेड खाता का होना अनिवार्य कर दिया गया है।
यदि किसी विद्यार्थी का सरकारी स्कूल के साथ निजी स्कूल (दो जगह) नामांकन होगा उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कुछ विद्यार्थियों का सरकारी एवं निजी स्कूलों में दोनों जगह नामांकन है। इस तरह का नामांकन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए।
इस गलत व्यवस्था को समाप्त करने के लिए सभी निजी विद्यालयों के ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर बच्चों का आधार निबंधन बाध्यकारी किया।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में आइटी की रेड, शेल कंपनियों में 200 करोड़ से अधिक के निवेश का खुलासा