भागलपुर। भागलपुर के नवगछिया में अपराधियों ने इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख के बेटे को गोलियों से छलनी कर दिया।
डीएसपी आवास के ठीक सामने एनएच 31 पर घटना को अंजाम दिया गया। ताबड़ तोड़ फायरिंग कर हत्यारे बाइक से फरार हो गये।
स्थानीय लोग युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव के रूप में हुई है। उसे 6 गोलियां लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। एसपी पूरण झा भी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मिथुन कुमार एसडीपीओ आवास के सामने एनएच 31 किनारे गोदाम का निर्माण करा रहा था।
वहां मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे। सभी का चेहरा मास्क व गमछा से ढका हुआ था।
अपराधियों ने पहले एक गोली हवा में फायर की फिर छह गोलियां मिथुन कुमार के शरीर में दाग दी। ये मजदूर मिथुन कुमार को बचाने के लिए दौड़े।
पर अपराधियों ने उनकी ओर भी पिस्तौल तान दिया। फिर मजदूरों को पीछे हटने को कहा। इसके बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर निकल गये।
इसे भी पढ़ें
राष्ट्रीय महिला योगासन प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियां दिखायेंगी कौशल