Maiya Samman Yojana:
रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का एक साल पूरा हो गया है। इस एक साल में महिलाओं के खाते कुल 12,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये। इसमें लगभग 7,500 करोड़ रुपये पिछले वित्तीय वर्ष में और 5,000 करोड़ रुपये चालू वित्तीय वर्ष में दिए गए। योजना का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि करम पर्व से पहले महिलाओं के खाते में अगस्त माह की राशि पहुंच जायेगी।
महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने की पहलः
बताते चलें कि झारखंड में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी।
50 लाख से अधिक महिलाएं हर माह ले रहीं लाभः
महिलाओं ने सरकार की इस योजना को हाथो बाथ लिया है। फिलहाल इस योजना से करीब 50 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।
पहले मिलते थे 1000 रुपयेः
इस योजना की शरुआत शुरुआत अगस्त 2024 में हुई थी, जब लाभुकों को पहली बार राशि दी गई। प्रारंभ में हर महिला को प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन नवंबर 2024 से इसे बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दिया गया। जुलाई माह में 50 लाख 30 हजार महिलाओं को राशि दी गई थी और अब अगस्त की किस्त भी समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।
सामाजिक-आर्थक प्रभाव का अध्ययन करायेगी सरकारः
योजना के एक वर्ष पूरा होने पर राज्य सरकार इसका सामाजिक-आर्थिक प्रभाव (Impact Study) कराने जा रही है। इसके लिए सोशल ऑडिट की प्रक्रिया अगले माह से शुरू होगी और इस वर्ष के अंत तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर और घर-घर सर्वे के जरिए लाभुकों से फीडबैक भी लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें