रांची : बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर डोरंडा स्थित उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर हेमंत ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शत-शत नमन।
बाबा साहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया जहां हर वर्ग, हर समाज, चाहे वो अमीर हो या गरीब एक-दूसरे को सम्मान देता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। बाबा साहेब हम सभी के लिए गौरव के प्रतीक हैं। इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।