Chief Election Commissioner:
रांची। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज रांची आयेंगे। वह तीन दिनों के दौरे पर आ रहे हैं। 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
Chief Election Commissioner: आज झारखंड के टॉप अफसरों से मिलेंगेः
उनके दौरे को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने सभी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। आज रांची पहुंचने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।
Chief Election Commissioner: कल रजरप्पा जायेंगेः
वह 12 अप्रैल को रामगढ़ जिले के रजरप्पा जाएंगे, जहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले वालेंटियर्स से मुलाकात करेंगे और उनके अनुभव को जानेंगे। वहीं 13 अप्रैल को मुख्य चुनाव आयुक्त रांची के दशम फॉल क्षेत्र में बूथ लेवल ऑफिसर्स से मुलाकात करेंगे।
यहां वे दुर्गम इलाकों में किए जा रहे कामों की जानकारी लेंगे। इसके अलावा हाउस टू हाउस सर्वे, बीएलओ ऐप का उपयोग और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियों पर भी चर्चा होगी।
इसे भी पढ़ें