Chhoti Stree:
मुंबई, एजेंसियां। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) ने अपनी आगामी फिल्मों की घोषणा की है। ‘थम्मा’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मेकर्स ने अपने पहले एनीमेशन प्रोजेक्ट ‘छोटी स्त्री’ का ऐलान किया। यह फिल्म ‘स्त्री 3’ से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लीड रोल में श्रद्धा कपूर
‘छोटी स्त्री’ में लीड रोल में श्रद्धा कपूर नजर आएंगी, जो पहले भी ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ में लीड रही हैं। यह फिल्म बच्चों और परिवारों के लिए होगी और एनीमेशन से लाइव-एक्शन में बदलती हुई कहानी ‘स्त्री 3’ से जुड़ेगी। मेकर्स के अनुसार, फिल्म का अंत ‘स्त्री 3’ के एक सीन से जुड़ा होगा। ‘छोटी स्त्री’ की रिलीज़ संभवतः 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में होगी, जबकि ‘स्त्री 3’ 13 अगस्त 2027 को रिलीज़ होगी। श्रद्धा कपूर ने कहा, “यह मेरा पसंदीदा हिस्सा है। दर्शकों के लिए यह एक रोमांचक समय है।
इसे भी पढ़ें
Thamma: आयुष्मान-रश्मिका स्टारर Thamma: ट्रेलर से पहले जारी हुआ रोमांचक पोस्टर