Chennai Super Kings:
लखनऊ, एजेंसियां। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में लगातार पराजय के बीच जिस जीत की जरूरत थी, वह सोमवार को उसे मिल गयी। अब क्रिकेट फैंस खास कर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस चाहते हैं
कि जीत की जिस पटरी पर चेन्नई की टीम लौटी है, वह बरकरार रहे। चेन्नई के फैंस के लिए कल के मैच में ससबे बड़ा लमहा वह भी रहा जब धोनी का नाम प्लेयर ऑफ द मैच के लिए घोषित किया गया।
मगर इस ऐलान पर सबसे ज्यादा आश्चर्य सीएसके कप्तान खुद महेन्द्र सिंह धोनी को हुआ। मगर जो लोग मैच देख रहे थे, उन्हें इस ऐलान पर कोई आश्चर्य इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि फिर से कमान संभालने वाले करिश्माई कप्तान धोनी ने लड़खड़ा रही अपनी टीम को जीत की राह पर ला दिया था।
धोनी ने इस मैच में अपनी रणनीति के साथ-साथ मैदान पर विकेटकीपिंग और बैटिंग में भी अपना चिर-परिचित अंदाज दिखाया। इस मैच में उन्होंने मैच में एक कैच, एक स्टंप और रन आउट किया, जबकि नंबर 7 पर बैटिंग करने उतरे धोनी ने सिर्फ 11 बॉल पर नाबाद 26 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।
Chennai Super Kings: धोनी ने क्यों कहा कि प्लेयर ऑफ द मैच के असली हकदार वह नहीं?
प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किये जाने को लेकर धोनी का मानना था कि इस मैच में सबसे ज्यादा इम्पैक्ट तो उनकी टीम के लेफ्टआर्म गेंदबाज नूर अहमद का था, जिन्हें भले ही कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 4 ओवर की अपनी बॉलिंग में सिर्फ 13 रन ही खर्च करके जो इम्पैक्ट पैदा किया, वह टीम की जीत का सबसे बड़ा कारण है।
इसीलिए धोनी ने कहा, जब मैंने इस खिताब के लिए अपना नाम सुना तो मैं हैरान था और सोच रहा था, ‘वे आखिर मुझे क्यों अवॉर्ड दे रहे हैं? नूर ने वाकई शानदार गेंदबाजी की थी।
Chennai Super Kings: कठिन थी पिचः
अगर देखा जाये तो धोनी का ऐसा कहना गलत भी नहीं है। कल का मैच लखनऊ की जिस पिच पर खेला गया था, वह बल्लेबाजों के लिए फ्रेंडली नहीं था। चाहे लखनऊ की टीम हो या फिर चेन्नई की टीम रन बनाना दोनों ही के लिए थोड़ा मुश्किल था।
अगर नूर मोहम्मद अपनी गेंदबाजी में पिट जाते या उनकी गेंदों पर कुछ और रन बन गये हो तो ये कुछ रन ही बाद में बल्लेबाजी कर रही उनकी टीम के लिए भारी पड़ जाते। एक कप्तान के रूप में ही नहीं, एक समझदार क्रिकेटर के रूप में इसलिए नूर की तारीफ करना धोनी की काबिलियत है।
इसे भी पढ़ें
लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया