Bokaro Civil Surgeon:
बोकारो। बोकारो जिले में सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर शुक्रवार को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) कर्मियों का जमकर हंगामा देखने को मिला। जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से अनुबंध पर कार्यरत ये कर्मचारी अपने अनुभव प्रमाण पत्र लेने के लिए सुबह से कार्यालय में डटे थे, लेकिन शाम 6 बजे तक भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया।
क्या है मामला?
सीएचसी कर्मियों का कहना है कि वे वर्षों से जिले के सरकारी अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं, लेकिन जब राज्य सरकार की ओर से स्थायी बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई, तब उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ी। इसके लिए वे सुबह 9 बजे से सिविल सर्जन कार्यालय में उपस्थित थे।
शाम 7 बजे तक प्रमाण पत्र न मिलने से आक्रोशित होकर कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के गेट को जाम कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
कर्मचारियों की मांग
सीएचसी कर्मियों ने आरोप लगाया कि:अनुबंध पर वर्षों सेवा देने के बाद भी परमानेंट नहीं किया गया।सरकार की बहाली प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जरूरी है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण उन्हें जानबूझकर टालमटोल किया जा रहा है। प्रमाण पत्र नहीं मिलने से उनके भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।
प्रशासन की चुप्पी
हंगामे के बावजूद सिविल सर्जन या किसी भी अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कर्मियों का कहना है कि जब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा, वे कार्यालय में ही डटे रहेंगे।
इसे भी पढ़ें