रांची। झारखंड के चतरा से भाजपा सांसद कालीचरण सिंह ने राज्य की कोयला खदानों से जुड़ा एक तारांकित प्रश्न लोकसभा में उठाया है। उनके प्रश्न को सदन के पटल पर भी रख दिया गया है।
सांसद कालीचरण सिंह ने लोकसभा में कोयला मंत्रालय से सवाल पूछा है कि- क्या सरकार आम्रपाली-मगध कोयला खदानों से सार्वजनिक सड़कों के माध्यम से की जाने वाली कोयला ढुलाई से उत्पन्न होने वाली समस्याओं और वाहनों से दुर्घटनाओं पर क्या कर रही है। उनके प्रश्न पर केन्द्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने जवाब दिया है।
इसे भी पढ़ें
JMM ने चेताया- कोयले का एक ढेला भी बाहर जाने नहीं देंगे, ढुलाई की रॉयल्टी भी लेंगे