Chatra:
चतरा। चतरा जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के पोस्तिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव को झोलाछाप चिकित्सक लालू यादव ने इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन लगते ही सुरेंद्र की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Chatra: चतरा-गया मुख्य मार्ग किया जामः
इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव के साथ चतरा-गया मुख्य मार्ग (एनएच-22) को जाम कर दिया। उनकी मांग है कि झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से आरोपी लालू यादव गांव से फरार हो गया है।
इसे भी पढ़ें
चतरा में महिला और उसके जुड़वा बच्चों की जलकर मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप