ChatGPT:
नई दिल्ली, एजेंसियां। Kaggle द्वारा आयोजित पहले जनरल एआई शतरंज टूर्नामेंट में ओपनएआई के ChatGPT o3 मॉडल ने एलन मस्क की कंपनी xAI के Grok 4 को हरा कर खिताब जीत लिया है। तीन दिन तक चले इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियों के जनरल परपज़ एलएलएम (Large Language Models) आपस में भिड़े।
क्या खास था इस टूर्नामेंट में?
कोई भी मॉडल शतरंज के लिए स्पेशलाइज्ड नहीं था
सभी मॉडल जनरल AI थे, यानी इन्हें शतरंज खेलने के लिए खासतौर पर नहीं बनाया गया था, फिर भी इन्हें स्टैंडर्ड शतरंज नियमों के तहत खेलना था।
प्रमुख प्रतिभागी
इस प्रतियोगिता में OpenAI, xAI, Google (Gemini), Anthropic, और चीन की DeepSeek व Moonshot AI जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया।
गूगल का Gemini तीसरे स्थान पर
Google Gemini ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए ओपनएआई के एक अन्य मॉडल को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
फाइनल मैच में क्या हुआ?
शुरुआत में Grok 4 ने लीड ली थी, लेकिन जैसे-जैसे दबाव बढ़ा, उसमें रणनीतिक गलतियां होने लगीं — खासकर क्वीन (रानी) को बार-बार खोने जैसी।
वहीं ChatGPT o3 ने स्थिर और रणनीतिक खेल दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने लाइव कमेंट्री में कहा, “Grok ने फाइनल में दबाव नहीं झेला, जबकि ChatGPT ने शांत दिमाग से बढ़िया खेल दिखाया।”
एलन मस्क की प्रतिक्रिया:
Grok की हार पर एलन मस्क ने कहा, “xAI ने शतरंज पर कोई खास ट्रेनिंग नहीं दी थी, यह एक तरह का साइड-इफेक्ट था।” हालांकि, मुकाबला साफ तौर पर OpenAI बनाम xAI की बढ़ती प्रतिद्वंद्विता को और उजागर करता है।
क्या है इसका मतलब?
यह मुकाबला दिखाता है कि जनरल LLMs, जो किसी खास टास्क के लिए नहीं बनाए गए हैं, वे भी रणनीतिक और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
जहां ChatGPT ने दबाव में स्थिरता दिखाई, वहीं Grok जैसे मॉडल दबाव में अस्थिर हो सकते हैं — जो कि AI मॉडल्स की रीयल-वर्ल्ड एप्लिकेशन में अहम भूमिका निभा सकता है।
इसे भी पढ़ें