Big scam in liquor sales:
रांची। झारखंड में शराब कारोबार में अनियमितताओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए शराब दुकानों से जुड़े लगभग 1400 कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) द्वारा इन कर्मचारियों की जिलावार सूची जारी कर दी गई है, जिन पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने, बिक्री की राशि सरकार के खाते में जमा न करने और नकद राशि के गबन जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इन कर्मचारियों की सेवाएं अब नहीं ली जाएंगी और इनके खिलाफ जांच प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।
Big scam in liquor sales:JSBCL ने शराब दुकानों का करवाया ऑडिट
JSBCL ने राज्य भर की शराब दुकानों का ऑडिट करवाया, जिसमें अब तक 1453 में से 1360 दुकानों की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें से कई दुकानों में गंभीर वित्तीय गड़बड़ियां पाई गईं, जिसके आधार पर यह सख्त कदम उठाया जा रहा है।
इन गड़बड़ियों में कैश की हेराफेरी, बिक्री रिकॉर्ड में हेराफेरी और ओवरचार्जिंग जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। इस बीच, 415 दुकानों में नई व्यवस्था के तहत संचालन शुरू कर दिया गया है, जहां बिक्री पूरी तरह JSBCL की निगरानी में की जा रही है। बाकी बची दुकानों को भी आगामी सप्ताह तक इसी व्यवस्था में लाने की तैयारी है।
Big scam in liquor sales:राजस्व की रक्षा और पारदर्शिता
JSBCL का यह कदम राजस्व की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ वित्तीय और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इससे राज्य में शराब कारोबार से जुड़े भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और शासन व्यवस्था को मजबूत करने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
Liquor Scam Case: शराब घोटाला मामला: कारोबारी विनय सिंह को कोर्ट से नहीं मिली अग्रिम जमानत में राहत