GST scam chargesheet:
रांची। झारखंड के चर्चित 730 करोड़ रुपये के GST घोटाले में बुधवार को पीएमएलए कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। अदालत ने आरोपियों को आंशिक रूप से पुलिस पेपर सौंपा है। शेष दस्तावेज अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को सौंपे जाएंगे। इसके बाद आरोप तय करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और मामला ट्रायल की दिशा में अग्रसर होगा।
मामले की प्रमुख जानकारी
इस घोटाले में मुख्य आरोपी हैं:
जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया
पश्चिम बंगाल के कारोबारी शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित कुमार गुप्ता
इन पर आरोप है कि उन्होंने 135 फर्जी कंपनियों के माध्यम से लगभग 5000 करोड़ रुपये के फर्जी चालान जारी किए और इसके जरिए 730 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) अवैध तरीके से लिया।
जांच और गिरफ्तारी
ईडी ने इस घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 मई 2025 को छापेमारी की थी। इस दौरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पहले भी 4 सितंबर को कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया था। अब पुलिस पेपर सौंपे जाने के बाद आरोप तय करने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी और अगले हफ्ते होने वाली सुनवाई में ट्रायल के रास्ते साफ होने की संभावना है।
घोटाले का महत्व
यह मामला झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा GST घोटाला माना जा रहा है। फर्जी कंपनियों और चालानों के माध्यम से सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। कोर्ट की सुनवाई और ईडी की जांच से इस घोटाले की पूरी गुत्थी उजागर होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
IRCTC scam case: IRCTC घोटाला मामला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी 13 अक्टूबर को कोर्ट में होंगे पेश