रांची। हटिया से टाटा के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या 18602 हटिया -टाटा एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है।
यह ट्रेन अब सुबह 3.45 में प्रस्थान कर सुबह 10.55 में टाटा पहुंचेगी। इस कारण हटिया से टाटानगर के बीच पडने वाली सभी स्टेशन के समय में परिवर्तन किया गया है।
नई समय सारिणी सोमवार 18 मार्च से प्रभावी होगी। ट्रेन के समय में यह बदलाव दैनिक यात्रियों की मांग को देखते हुए किया गया है।
इसे भी पढ़ें