मैच देखने आनेवालों के लिए अलग-अलग रूट तय
रांची। शुक्रवार से शुरू हो रहे भारत-इंग्लैड टेस्ट मैच को लेकर राजधानी के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है।
इसके तहत बाहर से आनेवाले वाहनों के लिए अलग रूट तय किये गये हैं। वहीं शहर के अंदर भी ट्रैफिक रूट में फेर-बदल किया गया है।
ये बदलाव किये गये:
• बुंडू और खूंटी की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते झारखण्ड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) धुर्वा गोलचक्कर-संत थॉमस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान में पार्किंग कर सकते है।
• रामगढ़, ओरमांझी और रातू की ओर से आनेवाले वाहन रिंग रोड वाया लॉ यूनिवर्सिटी, दलादली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड स्थित पार्किंग तक पहुंच सकते है अथवा नयासराय मोड रिंग रोड-सैम्बो धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान पार्किंग में भी जा सकते है।
• वीआईपी पास वाले वाहन शहीद मैदान, मौसीबाडी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम नार्थ गेट के बगल वाले वीआईपी प्रवेश मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जा सकेंगे।
• लाल पास वाले वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।
• मीडिया पास वाले वाहन धुर्वा गोलचक्कर और धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।
यहां सामान्य वाहनों की पार्किंग:
• संत थॉमस स्कूल के पास
• प्रभात तारा मैदान
• मियां मार्केट तीन मुहाना के पास
• सखुआ बागान के पास
• जवाहर लाल स्टेडियम पार्किंग
• धुर्वा गोलचक्कर मैदान
• तिरिल मोड़ पार्किंग
इन वैकेल्पिक मार्गों का करे उपयोग:
• रातु, माण्डर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए – पार्किंग स्थल से तिरिल – कुटे – नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर अपने गंतव्य क्षेत्र तक जा सकते है।
• नगड़ी, ईटकी, बेडो जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल – कुटे नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर से नगड़ी होकर ईटकी, बेडो क्षेत्र जा सकते है।
• काके, पिठौरिया, ओरमांझी जाने के लिए – पार्किंग स्थल से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते है।
नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, गुरी क्षेत्र जाने के लिए -पार्किंग स्थल से झारखण्ड मंत्रालय होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकते है।
इसे भी पढ़ें