नई दिल्ली, एजेंसियां। लंबे समय से इस बात की चर्चा बहुत जोर-शोर से थी कि 1 जून से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखा जाएगा।
ऐसा ही कुछ आज हुआ है, जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में बदलाव किया है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपए तक कटौती की गई है।
ये पहली बार नहीं है, जब कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले 1 मई को भी कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमत 19 रुपये कम हुई थी। तो वहीं, अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 30.50 रुपये घट गई थी।
नए बदलाव के बाद आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की रिटेल बिक्री कीमत 1,676 रुपये हो गई है, जो पहले 1745.50 रुपये थी।
कोलकाता में कमर्शियल LPG की कीमत अब 1,787 रुपये हो गई है, जो पहले 1859 रुपये थी।
तो वहीं, मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमत 1,629 रुपये हो गई है, जो पहले 1,698.50 रुपये थी, जबकि चेन्नई में इसकी नई कीमत 1,840.50 रुपये है, जो पहले 1,911 रुपये थी।
इसे भी पढ़ें
सरायकेला में नीलांचल एक्सप्रेस में हादसा, 40 यात्री झुलसे, एक की मौत