Chandra Barot Death:
मुंबई, एजेंसियां। वेटरन फिल्म निर्देशक चंद्र बरोट का रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अस्पताल में निधन हो गया। 86 वर्षीय बरोट पिछले 7 वर्षों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस (फेफड़ों की गंभीर बीमारी) से जूझ रहे थे और उनका लगातार इलाज चल रहा था। उनके निधन की पुष्टि उनकी पत्नी दीपा बरोट ने की।
‘डॉन’ से किया था निर्देशन में डेब्यू
चंद्र बरोट ने 1978 में अमिताभ बच्चन अभिनीत आइकॉनिक फिल्म ‘डॉन’ से निर्देशन में कदम रखा था। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात शोहरत दिलाई और आज भी ‘डॉन’ बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जाती है।
फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि
‘डॉन’ का रीमेक बना चुके निर्देशक-निर्माता फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा –“यह जानकर दुख हुआ कि डॉन के निर्देशक अब नहीं रहे। चंद्र बरोट जी की आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
‘डॉन’ के बनने की दिलचस्प कहानी
‘डॉन’ दरअसल अभिनेता-निर्माता नरीमन ईरानी की फिल्म ‘जिंदगी जिंदगी’ की असफलता के बाद बनी थी। ईरानी की आर्थिक मदद के लिए बरोट ने ‘डॉन’ बनाने का जिम्मा उठाया और सलीम-जावेद जैसे मशहूर लेखकों को इस प्रोजेक्ट से जोड़ा। फिल्म ने शानदार सफलता पाई और यह बरोट के करियर का सबसे बड़ा मील का पत्थर बन गई।
अन्य प्रोजेक्ट्स
‘डॉन’ के बाद चंद्र बरोट ने बंगाली फिल्म ‘आश्रिता’ (1989) और हिंदी फिल्म ‘प्यार भरा दिल’ (1991) का निर्देशन किया। हालांकि उनकी कई अन्य फिल्में जैसे ‘बॉस’ और ‘नील को पकड़ना… इंपॉसिबल’ अधूरी रहीं या कभी रिलीज नहीं हो सकीं।
डॉन की विरासत
उनकी सबसे बड़ी पहचान बनी रही ‘डॉन’, जिसकी विरासत को 2006 में शाहरुख खान अभिनीत रीमेक ने आगे बढ़ाया। इस फिल्म की सफलता ने बरोट की मूल फिल्म को एक बार फिर लाइमलाइट में ला दिया।
इसे भी पढ़ें
Fish Venkat: 53 की उम्र में साउथ एक्टर फिश वेंकट ने दुनिया को कहा अलविदा, किडनी फेल होने से हुआ निधन