Chandan Mishra Murder Case:
पटना, एजेंसियां। बिहार में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस रेस है। कई आरोपी धरे जा चुके हैं। बाकी बचे आरोपियों की तलाश में पुलिसिया कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को अपराधियों और पुलिस के बीच आरा जिले में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो शॉर्प शूटरों को गोली लगी है, जिन्हें जख्मी अवस्था में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों ओर से चली गोलियाः
जानकारी के अनुसार चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल दो अपराधियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। इसी दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच आमना-सामना हो गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से चली गोलीबारी में दो अपराधी जख्मी हो गए। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस का दावा-जल्द पूरे नेटवर्क का होगा पर्दाफाशः
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जख्मी शॉर्प शूटरों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह मुठभेड़ चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच में एक अहम मोड़ मानी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Chandan Mishra murder case: चंदन मिश्रा हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल