रांची। लोकसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले चमरा लिंडा और लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन के पक्ष में वोटिंग की।
पहले यह कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों विपक्ष के समर्थन में वोटिंग कर सकते हैं अथवा वोटिंग प्रक्रिया से नदारद रह सकते हैं।
हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। आज विश्वास मत के प्रस्ताव पर चमरा लिंडा और लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन सरकार के समर्थन में वोट दिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में चमरा लिंडा ने लोहरदगा में और लोबिन हेम्ब्रम ने राजमहल संसदीय सीट पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। इसके लिए पार्टी ने दोनों ही विधायकों पर कार्रवाई की थी।
इसे भी पढ़ें