रांची । पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं।
इसके बाद, यह चर्चा तेज हो गई कि चंपाई सोरेन फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो सकते हैं।
इस वायरल वीडियो और बीजेपी की हालिया समीक्षा बैठक में चंपाई सोरेन के अनुपस्थिति के बाद यह बात और अधिक तूल पकड़ने लगी।
हालांकि, चंपाई सोरेन ने इन अफवाहों पर तुरंत विराम लगा दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत उनका पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिससे भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
चंपाई सोरेन ने इस पोस्ट में कहा, “चुनावों के समय भी ऐसी अफवाहें फैलाई गई थीं। कृपया इन झूठी अफवाहों से बचें।”
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने साफ किया कि उनका किसी पार्टी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने अफवाहों को नकारा किया।