Champai Soren:
रांची। नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के आमंत्रण पर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन नगड़ी पहुंचे और ग्रामीणों एवं समाज के मार्गदर्शकों के साथ उनकी जमीन का निरीक्षण किया। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मकसद अस्पताल का विरोध नहीं, बल्कि आदिवासियों की जमीन बचाना है।
जब सरकार के पास पहले से लैंड बैंक में काफी बंजर जमीन उपलब्ध है, स्मार्ट सिटी में सैकड़ों एकड़ की खाली जमीन है, तो फिर वो लोग गरीब आदिवासी किसानों की खेतिहर जमीन क्यों छीनना चाहते हैं? बता दें कि चंपाई सोरेन ने घोषणा की है कि वह 24 अगस्त को रैयतों के साथ नगड़ी की उस जमीन पर हल चलायेंगे, जहां रिम्स-2 हॉस्पिटल बनाने की योजना प्रस्तावित है।
इसे भी पढ़ें
Champai Soren: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का ऐलान-24 अगस्त को रिम्स 2 की जमीन पर करेंगे खेती