दशरथ गागराई बोले-आधी रोटी खायेंगे, पर गुरुजी के साथ रहेंगे
रांची। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X के बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा लिया है।
पूर्व सीएम के घर सरायकेला-खरसावां जिले के गांव जिलिंगगोड़ा से JMM का झंडा हट गया है।
चंपाई के साथ कई विधायकों के BJP में शामिल होने की अटकलें हैं।
इनमें खरसावां से JMM विधायक दशरथ गागराई ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है।
उन्होंने एक शपथ पत्र जारी किया है जिसमें लिखा है कि ‘हम आधी रोटी खा लेंगे मगर गुरु जी (शिबू सोरेन) के मान सम्मान को नीचे नहीं होने देंगे। JMM इस राज्य की माटी की पार्टी है और मुझे गर्व है कि मैं इस पार्टी का सिपाही हूं।
इधर, आज दोपहर करीब 1 बजे चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंचे। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं।
यहां मेरे बच्चे रहते हैं। मैं उनसे मिलने आता रहता हूं। मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। चंपाई ने इस बात का खंडन नहीं किया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।
शनिवार की रात ही चंपाई सोरेन विधायकों के साथ रांची से कोलकाता पहुंच गए थे। सूत्र बताते हैं कि कोलकाता में उनकी बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात हुई थी। उसके बाद वे रविवार को कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
इसे भी पढ़ें
चंपाई गये दिल्ली, JMM के 3 विधायक भी साथ, BJP नेताओं से मिलेंगे