रांची। झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सदन में 2024-25 के लिए आम बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करते हुए कहा कि किसानों को ऋण से मुक्त करना सरकार की प्राथमिकता है।
अब तक ऋण माफी योजना के तहत 1 हजार 8 सौ 58 करोड़ रुपये की ऋण माफी की गई है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ऋण माफी की सीमा 50 हजार रुपये थी। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऋण माफी की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।
इसके साथ ही NPA खाता धारक किसानों को भी इस योजना में शामिल कर लाभ दिया जाएगा।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि किसानों को सूखा से राहत और उनकी आय में वृद्धि करना हमारी प्राथमिकता में है।
उन्होंने कहा कि 2023-24 में बिरसा बीज उत्पादन योजना के तहत लगभग 2 लाख 10 हजार किसानों बीज वितरण कर उनको लाभ पहुचाया गया।
इसे भी पढ़ें