Chamber elections:
रांची। झारखंड चेंबर के वर्तमान सत्र के कार्यसमिति की 15वीं बैठक चेंबर भवन में अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में हुई। चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि चेंबर की 61वीं वार्षिक आमसभा 20 सितंबर को चेंबर भवन में और चुनाव 21 सितंबर को स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में होगा। चुनाव की तैयारियों पर चुनाव कमेटी जल्द बैठक करेगी। कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह को चुनाव का नया को-चेयरमैन मनोनीत किया।
वार्षिक रिपोर्ट अनुमोदितः
महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने चैंबर की वार्षिक रिपोर्ट का अनुमोदन कराया। सह सचिव विकास विजयवर्गीय ने आगामी माह में खेलगांव में आयोजित होनेवाली डिफेंस एक्सपो में अधिकाधिक संख्या में उद्योग जगत को शामिल होने की अपील की। सह सचिव नवजोत अलंग ने नए सदस्यता के आवेदन को प्रस्तुत किया, जिसे स्वीकृति दी गई। बैठक में कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने चैंबर के वित्तीय वर्ष 2024-25 के ऑडिटेड बैलेंस शीट को प्रस्तुत किया गया, जिसे कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया।
सबके सहयोग का आभार जताया अध्यक्ष नेः
चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि सभी के सहयोग से ही पिछले वर्ष महासचिव और इस वर्ष अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल को सुचारू रूप से चलाने में सफलता मिली है। वर्तमान सत्र में सभी जिलों के चैंबर से समन्वय बनाकर फेडरेशन के स्वरूप को वृहत बनाने की कोशिश की गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम आए हैं।
इसे भी पढ़ें