देवघर। चैत प्रारंभ होते ही विवाह तथा उपनयन एवं मुंडन आदि अनुष्ठान के लिए शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो गया है। बाबा मंदिर में पूजा-पाठ और अनुष्ठान के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गयी है।
शुक्रवार को भी बाबा मंदिर में काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। लेकिन, वीआइपी की सुविधा के कारण अव्यवस्था से काफी परेशानी काफी परेशानी उठानी पड़ी।
शीघ्र दर्शनम कूपन वाले रास्ते में भी जाम लग रहा है। टी जंक्शन में कतार को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस की तैनाती नहीं होने एवं प्रशासनिक भवन के ऊपर सुबह से वीआइपी के नाम पर लगातार घुसपैठ होती रही। इससे लगातार जाम लगता रहा।
जानकारी के अनुसार, बिना कूपन के जाने वाले लोग मंदिर कर्मचारियों से ही संकल्प कर ले रहे थे, जिससे पुश्तैनी पुरोहितों का पेशा तो खराब हो ही रहा है, कूपन नहीं लेने से मंदिर प्रबंधन और पंडा धर्मरक्षिणी सभा को भी हर दिन आर्थिक नुकसान हो रहा है।
बीते गुरुवार को भी बाबा मंदिर में इतनी भीड़ थी कि लोगों को आम कतार से चार घंटे तथा कूपन व्यवस्था से दो घंटे का समय पूजा करने में लग रहा था।
पट बंद होने तक 4659 लोगों ने कूपन लेकर पूजा की। वहीं करीब 40 हजार भक्तों ने जलार्पण किया।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्तल ने बाबाधाम में की पूजा अर्चना