Naxalites blocking the road:
चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ गई हैं। बुधवार रात, जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबंगा इलाके में नक्सलियों ने दो बड़े पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिए, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गई।
भाकपा-माओवादी नक्सलियों ने लगाया बैनर
घटना स्थल पर भाकपा-माओवादी नक्सलियों ने बैनर भी लगाया, जिसे ग्रामीणों ने दहशत फैलाने की कोशिश के तौर पर देखा। बैनरों पर नक्सलियों की मांगें और संदेश लिखे हुए थे। यह हमला नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह के दौरान हुआ, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ गिरने के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों का नया उदाहरण है।
हाल ही में नक्सलियों ने इसी क्षेत्र में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले किया और आईईडी विस्फोट के जरिए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। उस हमले में एक जवान शहीद हुआ और दो घायल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें
Naxalites shutdown: 15 अक्टूबर के बंद से पहले नक्सलियों का तांडव, फिर उड़ाया टावर