नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर दरगाह में चादर पेश की। यह आयोजन सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स समारोह का हिस्सा था। रिजिजू ने इसे शांति, सौहार्द्र और एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत का सम्मान है। पीएम मोदी ने हर साल की तरह इस धार्मिक आयोजन में भागीदारी की परंपरा को जारी रखते हुए संदेश दिया कि देश में भाईचारे और शांति का माहौल बनाए रखा जाए।
इसे भी पढ़ें