रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार ने शनिवार को मांडर के मतदान केद्रों का निरीक्षण किया। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण एवं झारखंड के पहले चरण में 13 मई को लोहरदगा सीट पर भी चुनाव होना है।
मांडर इसी सीट के अंतर्गत आता है। निरीक्षण के दौरान रांची जिले के उप विकास आयुक्त, मांडर के बीडीओ आदि साथ थे।
सीइओ ने पिछले चुनाव के दौरान कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान की तैयारियों का अवलोकन किया।
उन्होंने राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बुढ़ाखुखरा, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुवाजाड़ी, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, डुमरी एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कैम्बो तथा राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गुड़गुड़जाड़ी स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ सुपरवाइजर की शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए ठीक से कार्य करने की चेतावनी दी। साथ ही, ग्रामीणों से वोट करने की अपील की।
उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण दो दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीएलओ सुपरवाइजर को इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा।
निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी तैयारियों को ससमय पूर्ण कराने तथा मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं यथा शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय तथा उसमें रनिंग वाटर शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने अब्सेंट, शिफ्ट एवं डेथ (एएसडी) सूची तथा मतदान केन्द्र जागरूकता समूह से संबंधित सूची का अवलोकन किया।
मतदान कक्ष में पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य चुनाव कर्मियों की बैठने की व्यवस्था, बिजली कनेक्शन, लाइट एवं पंखा आदि व्यवस्था का जायजा लिया।
मतदान के दिन किस आयु वर्ग तक के वालेंटियर की सेवा ली जायेगी, इसकी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद कर मतदान करने की अपील की।
इसे भी पढ़ें
ATS के हतथे चढ़े अमन साव के तीन शूटर, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद