Central Jail Palamu: सेंट्रल जेल पलामू में पैसे की कटौती का भेद खुला, पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप! [The secret of money deduction in Central Jail Palamu has been revealed, serious allegations against policemen!]

0
25

Central Jail Palamu:

पलामू। पलामू सेंट्रल जेल में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों पर कैदियों के परिजनों से अवैध रिश्वत लेने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। जेल में बंद कैदियों के लिए भेजे जाने वाले पैसों में से 10 प्रतिशत राशि पुलिसकर्मियों द्वारा काट ली जाती है। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी अनुज लकड़ा, बंदी के परिजन से पैसे लेते हुए इस बात का खुलासा करता नजर आ रहा है।

Central Jail Palamu:500 रुपये भेजो तो 50 रुपये कटेंगे

वीडियो में अनुज लकड़ा कहता है कि 500 रुपये भेजो तो 50 रुपये कटेंगे, 100 रुपये भेजो तो 10 रुपये काटे जाएंगे। जब परिजन ने पूछा कि यह कटौती क्यों हो रही है, तो लकड़ा ने बताया कि यह हवलदार प्रदीप भगत के निर्देशानुसार हो रही है और वसूली का पैसा उसी के पास जाता है।

Central Jail Palamu:जेल में करीब 1013 कैदी बंद

पलामू सेंट्रल जेल में करीब 1013 कैदी बंद हैं, जिनके परिवार समय-समय पर उनकी आवश्यकताओं के लिए पैसा भेजते हैं। यह पैसे कैदियों की कैंटीन, वकील की फीस और टेलीफोन आदि के खर्चों के लिए होते हैं। लेकिन जेल के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी इन पैसों में से कुछ हिस्सा अपने लिए वसूल लेते हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

यह मामला न केवल जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, बल्कि राज्य सरकार और कारा विभाग की जवाबदेही भी खड़ी करता है। अब देखना होगा कि क्या इस गंभीर आरोप की जांच होती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है, या फिर जेल में रिश्वतखोरी का खेल जारी रहता है।

इसे भी पढ़ें

Criminal Hari Tiwari: पलामू में कुख्यात अपराधी हरि तिवारी गिरफ्तार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here